एम०एल०डी०वी० पब्लिक इण्टर कालेज में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

एम०एल०डी०वी० पब्लिक इण्टर कालेज में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

अलीगढ़ । श्यामकुंज स्थित एम०एल०डी०वी० पब्लिक इण्टर कालेज, हाथरस में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में बौद्धिक व कौशलात्मक विकास करना था। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि प्रतियोगिता छात्रों का मनोबल बढ़ाती है और उन्हें उत्कृष्ट कोटि का प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है। यह रूचि और जुनून को जाग्रत करती है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए टीमवर्क और सकारात्मक भागीदारी की आवश्यकता होती है। नई तकनीकों का विकास होता है, जो विद्यार्थियों को आगामी भविष्य की दृढ नींव रखने में मददगार होती है।

सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक 'बालकों पर सोशल मीडिया का प्रभाव' रखा गया। वाद-विवाद में वृन्दि, हर्षिका, अंशिका गौतम, निराली, आदित्य, चिराग, तन्मय, चेतन, लखन, श्रेयांश, कुश, अंशिका जैन द्वारा सकारात्मक व नकारात्मक दोनों पक्षों पर प्रकाश डाला गया व बताया गया कि सोशल मीडिया हर छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सोशल मीडिया के जरिये जानकारी प्राप्त करना, जानकारी करना और संवाद करना अक्सर आसान और सुविधाजनक होता है। प्रतियोगिता में विवेकानन्द व रमन हाउस ने प्रथम स्थान एवं टैगोर व शिवाजी हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर निधि शर्मा, रिया जैन, प्राची शर्मा, निधि अरोरा की देखरेख में नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा मिट्टी (क्ले) द्वारा रंग-बिरंगी कलाकृतियों का निर्माण किया गया, जिसमें भूमि बंसल द्वारा गणपति (प्रथम), ऋषभ द्वारा ग्लोब (द्वितीय), देवांश, गौरी, तृप्ति, तनिष्का, राशि द्वारा फूल, फल व अन्य मनमोहक आकृतियां बनायी गयी। कक्षा तृतीय से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा भाव भगिंमा के साथ नैतिक शिक्षा की कहानियों का प्रदर्शन किया गया। कक्षाध्यापिका राधा सारस्वत, मानसी वर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा नैतिक संदेशों को प्रेषित किया गया।

IMG-20240713-WA0067 कार्यक्रम के मध्य में ऑपरेशन जागृति के तहत क्राइम ब्रांच इन्सपेक्टर विवेक कुमार गुप्ता व एस०एच०ओ० सदर कोतवाली विजय कुमार द्वारा विद्यार्थियों को होने वाले साइबर क्राइम के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया व बालिकाओं को सोशल मीडिया के विभिन्न साइट्स व मोबइलों के द्वारा होने वाले अपराधों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया तथा पुलिस हेल्पलाइनों के बारें में भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड०), रेखा जादौन, ललिता पाठक, चारू गुप्ता, बबिता भारद्वाज, निधि चतुर्वेदी, सारिका सोनी, जीतेन्द्र कुमार, हिमांशु वाष्र्णेय, कृष्ण कुमार कौशिक, हर्षित शर्मा, पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, जीतू अरोरा आदि का सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय एवं संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार कुमार गुप्त द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर