प्रतियोगी परीक्षा के आवेदन की तिथि निर्धारित
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में प्रवेश परीक्षा का आयोजन
सीतापुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अर्न्तगत जनपद मुख्यालय पर संचालित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के निःशुल्क विशिष्ट बैच में प्रवेश पाने, ऑफलाइन पंजीकरण कराने एवं कोचिंग कक्षाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रतियोगियों को सूचित किया है कि उक्त बैच हेतु आवेदन पत्र दिनांक 09.12.2023 से 16.12.2023 तक आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रथम तल कक्ष संख्या 130 विकास भवन सीतापुर में प्राप्त कर अपने समस्त शैक्षिक प्रपत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ जमा कर सकते हैं। उक्त बैच हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 20.12.2023 को किया जायेगा। आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रतियोगियों हेतु आर0ओ0/ए0आर0ओ0 परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क विशिष्ट बैंच प्रारम्भ होने की संभावित तिथि 23.12.2023 निर्धारित की गई हैै।
टिप्पणियां