तृणमूल विधायक ने युवक से करवाई उठक-बैठक, भाजपा ने कसा तंज
। हुगली जिले के चुंचूड़ा के विधायक असित मजूमदार का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विधायक एक युवक को डांटते हुए उससे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाते हुए दिख रहे हैं।
जब विधानसभा से लौटते समय विधायक ने काजीडांगा के पास देखा कि कुछ युवक पोलबा अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी शुभोजित बनर्जी को घेरकर जलील कर रहे थे। विधायक ने तुरंत गाड़ी रोकी और नीचे उतरे। विधायक को देखते ही युवक भाग गये। लेकिन वहां एक युवक रह गया। विधायक ने उसे डांटा और कान पकड़कर उठक-बैठक करायी। इसके बाद उससे स्वास्थ्यकर्मी से माफी मांगने को कहा। युवक ने माफी मांगी और उसे छोड़ दिया गया। बहरहाल, स्वास्थ्य कर्मी ने घटना की सूचना बंडेल पुलिस चौकी को दी।
वहीं, बुधवार को मामला चर्चा में आने के बाद भाजपा की ओर से मामले पर तंज करते हुए कहा गया है एक तरफ तृणमूल कांग्रेस किसी को कानून हाथ में नहीं लेने को कहती है दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के विधायक है कानून हाथ में लेते हुए दिख रहे हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां