अच्छे उत्पादन व गुणवत्तापूर्ण फसल के लिए मिट्टी एक अभिन्न अंग डॉ शोभा रानी,विश्व मृदा दिवस का आयोजन
By Bihar
On
कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्र की वरीय वैज्ञानिक और प्रधान डॉ शोभा रानी ने उपस्थित किसानों एव महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया की मिट्टी से अच्छे उत्पादन एवं गुणवत्तापूर्ण फसल के लिए एक अभिन्न अंग है पर आज वर्तमान में यह अत्यंत आवश्यक है की हम मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु अपने खेतों की मिट्टी जांच अवश्य कराएं एवं उसके बाद संतुलित खाद का व्यवहार करें। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में मिट्टी जांच की सुविधा उपलब्ध है। जांच की उपरांत केंद्र द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाता है जिसके अनुसार किसान भाई यह जान पाते हैं की उनकी मिट्टी में किन-किन पोषक तत्वों की कमी है जिसके आधार पर हम संतुलित खाद का व्यवहार कर सकते हैं ।उन्होंने किसानों को यह भी बताया की किसान भाई प्राकृतिक खेती एवं जैविक विधि से खेती करके मिट्टी की संरचना में सुधार ला सकते हैं साथ ही मिट्टी के लिए आवश्यक लाभदायक जीवाणु की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे हमें गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त हो पाएगा इस कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिक आर के जलज ने बताया की किसान भाई धान काट लेने के बाद पराली नहीं जलाएं पराली जलाने से मिट्टी में उपस्थित कार्बनिक पदार्थ में कमी आती है और मिट्टी को हानि होती है अतः पराली प्रबंधन के तरीकों फसल अवशेष प्रबंधन के तरीकों को विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में उपस्थित मृदा वैज्ञानिक डॉ रमाकांत सिंह ने मिट्टी जांच के तरीके महत्व एवं प्राकृतिक खेती के विभिन्न घटकों को प्रयोग करने का तरीका विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने इसमें बीजा अमृत ,जीवाअमृत घनजीवाअमृत दसपड़नी अर्क कैसे बनाएं इसका किसानों को प्रशिक्षण दिया तथा उनसे शपथ लिया वह मृदा को नहीं जलाएंगे और प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपने खाने के लिए अवश्य करेंगे इस अवसर पर उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने किसानों को मिट्टी के पोषक तत्व के बारे में बताया तथा फल फूल एवं सब्जियों में किस प्रकार से मिट्टी का नमूना ली जाए अगर मिट्टी की जांच नहीं कराने पर क्या कुप्रभाव पड़ेगा क्योंकि फलों को लगाने से पहले ही मिट्टी ली जा सकती है एक बार फल लगने के बाद मिट्टी नहीं ले पाएंगे तथा किसान भाई फलों एवं सब्जियों में गुणवत्तापूर्ण खेती कैसे करे तथा प्राकृतिक खेती के तहत घर के बगल में किचन गार्डन मैं खाद एवं दवा से मुक्त खेती करें और सालों भर किस तरह की सब्जी लगाए इसके बारे में बताएं इस अवसर पर उपस्थित किसान धनंजय सिंह ,कौशल कुमार, गुलाब लाल सिंह, प्रियदर्शनी सिंह, अर्जुन सिंह , सत्येंद्र सिंह अमरेश कुमार ,सुरेश सिंह, कुंती देवी, मालती देवी , सबीखतूं सहित लगभग 100 किसानों ने भाग लिया इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के प्रवीण कुमार पटेल ,हरेंद्र प्रसाद शर्मा ,अभिषेक कौशल एवं राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 Jul 2025 23:13:39
रायपुर। उरला थाना क्षेत्रांतर्गत पारधीपारा में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार...
टिप्पणियां