पिपरा डोमन, पिड़वा, पिपरा हसनपुर, परसाशेख में हुई सोशल ऑडिट की बैठक
संत कबीर नगर ,शासन के निर्देश पर मंगलवार को सेमरियावां ब्लॉक के गांवो में मनरेगा से हुए विकास कार्यो का सत्यापन कार्य सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया। इसके साथ ही टीम ने गांव में ग्रामीणों संग बैठक कर विकास कार्यो की हकीकत को भी परखा।
इसी कड़ी में मंगलवार को सेमरियावां ब्लॉक के
पिपरा डोमन, पिड़वा, पिपरा हसनपुर, परसाशेख
में सोशल आडिट टीम की बैठक आयोजित हुई। जिसमे टीम ने पीएम आवास, मेड़बंदी सहित मनरेगा से हुए विकास कार्यो की जमीनी हकीकत को परखने के साथ ही शुक्रवार को बैठक के माध्यम से मनरेगा से हुए विकास कार्यो पर बिन्दुवार ग्रामीणों से फीडबैक लिया। इस दौरान पिपरा डोमन ग्राम प्रधान शमशाद अली, पंचायत सहायक
बिस्मिल्लाह, मुहम्मद उमर, अफसर अहमद, अब्दुल अजीज, अब्दुल वहाब, शाहजहां खातून, हसनैन, ग्राम प्रधान पिड़वा राजकुमार चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, रोजगार सेवक प्रेम प्रकाश, पंचायत सहायक
कु. वीना चौधरी, मुहम्मद रमजान, मुहम्मद सेराज, गूने, अदरे, मनौवर हुसैन, रीता, बूढ़े, गीता, सीता, माधुरी, इन्द्रपाल चौधरी, जतिन आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में परसाशेख ग्राम प्रधान राम वृक्ष यादव, पिपरा हसनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।
इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर अपनी सहमति जताई।
टिप्पणियां