प्रधान प्रतिनिधि के अथक प्रयास से दशकों से जलनिकासी की समस्या से मिलेगी निजात
संत कबीर नगर ,विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव करही के प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद उर्फ़ सद्दाम के अथक प्रयास से सैकड़ों घरों को दशकों से व्याप्त जलनिकासी की समस्या से निजात मिलने जा रही है। मंगलवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर पैमाइश कर चिन्हांकन भी कर दिया।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव करही के प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद उर्फ़ सद्दाम की कड़ी मेहनत के बाद दलित बस्ती से तालाब तक नाला निर्माण कार्य कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में लेखपाल राधेश्याम, अमित वर्मा, संजय सिंह ने पहुंचकर पैमाइश कर चिन्हांकन कर दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अदील अहमद उर्फ़ सद्दाम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 1962 से 250 घरों के लोगों को जलनिकासी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। पैमाइश तथा चिन्हांकन हो जाने के बाद अब जल्द ही नाला निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा।
टिप्पणियां