नरसिंहपुर जिले में दो भाइयों पर फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगई कला में सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोटेगांव थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम गंगई कला में सोमवार देर रात फायरिंग हो गई। गांव के ही ब्रजमोहन नामक व्यक्ति ने दो भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस घटना में 40 वर्षीय डोरीलाल मल्लाह नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका घोटा भाई 35 वर्षीय सीताराम मल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल सीताराम को गोटेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। फिलहाल, घटना की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां