नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए करें मतदान: मंडलायुक्त
विभिन्न एसोसिएशन प्रतिसनिधि रहे मौजूद,डीएम ने दिलाई शपथ
- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चला मतदाता जागरूकता अभियान
- खेल क्षेत्र में भागीदारी,वैसे मतदान लखनऊ की हिस्सेदारी का दिया स्लोगन
लखनऊ। आगामी पांचवे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत बढाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी ऑडिटोरियम में मंडलायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।जिसमें पेंशनर्स, आर्किटेक्ट, इंजीनियर्स, चार्टर्ड अकाउटेंट, सिविल डिफेंस, मानवाधिकार संगठन, क्लब, व्यापार मण्डल व कर्मचारी संघ समेत शहर के विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। वहीं अध्यक्ष मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि खेल, कला, साहित्य, विज्ञान आदि विभिन्न क्षेत्रों में लखनऊ की बड़ी भागीदारी है। ठीक उसी तरह मतदान में भी हमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दिखानी होगी।
मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आपका अनुभव और आपके विचार हम सबके लिए विशिष्ट हैं। अपेक्षा है कि युवा वर्ग के मतदाताओं को मतदान के दिन अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देने में आपकी अहम भूमिका रहेगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि आगामी 20 मई को हमें सबसे पहले एक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए पहले मतदान करना है, उसके बाद ही अन्य कोई काम करना है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे बीच ऐसे कई प्रबुद्ध जन हैं, जिनके अपने निजी ड्राइवर, मेड व कर्मचारी होंगे।
मतदान के दिन इनमें से कोई भी व्यक्ति वोट डालने के अपने अधिकार से वंचित न रहे और इसके लिए हमें अपने ड्राइवर, मेड आदि कर्मचारियों को छुट्टी देने के साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करना होगा। इस क्रम में एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित सभी सदस्य समाज के मार्गदर्शक हैं। इसलिए लोकतंत्र के इस पर्व में लखनऊ की सहभागिता बढ़ाने की आपकी उतनी ही अधिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी लोग यहां से जाकर अपने आसपास के अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस मौके पर एलडीए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम व विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी एवं रवि नंदन सिंह समेत विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, विद्युत पेंशनर्स परिषद, सेन्ट्रल बैंक रिटायर्ड कर्मचारी एसोसिएशन, सिविल डिफेंस , हयूमन राइट्स एसोसिएशन, जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी संघ, जागरूक सेवानिवृत बैंक कर्मचारी कल्याण समिति, एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन, विश्व कायस्थ संस्थान, बैंक ऑफ बड़ौदा पेंशनर्स एसोसिएशन, नगर विकास कर्मचारी संघ, प्रादेशिक वन सेवा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां