हापुड़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

 हापुड़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

हापुड़। उप्र के हापुड़ जनपद में गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पार जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को हर सहायता करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके में न्यू विकास नगर विपिन सोनी अपने छह दोस्तों साथ नैनीताल स्थित नीम करौली दर्शन करने के लिए सोमवार की रात अर्टिगा कार से निकले थे। कार से सभी दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हापुड़ जिले से गुजर रहे थे तभी गढ़ क्षेत्र अल्लाहबक्शपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार दूसरे ओर जा पहुंची और सामने से आए ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे छह लोगों की मौत हो गई। हादसे देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी विनोद पांडेय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। कार में फंसे लोगों को निकालते हुए अस्पताल पहुंचा। हादसे की जानकारी पर आलाधिकारी पहुंचे और राहत कार्य कराया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों में विपिन सोनी, रोहित सैनी निवासी विकास नगर नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल लोनी गाजियाबाद, अनूप सिंह निवासी गली नंबर 2 नवीन कुंज लोनी, संदीप निवासी गिरी मार्केट लोनी, निक्की जैन निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन लोनी और राजू जैन निवासी खतौली मेरठ हैं। जबकि घायल सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ में रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक कार सवारों का हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर ब्रजघाट टोल के पास देर रात करीब 12.30 बजे हुआ था। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कर परिजनों को जानकारी दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

हादसे का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। घटना में घायलों का मुख्यमंत्री ने समुचित उपचार कराए जाने के आदेश दिया है।


Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है।  व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे।  काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल