ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान की दिलाई गई शपथ

ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान की दिलाई गई शपथ

ब्रजेश त्रिपाठी

 प्रतापगढ़। पर्यावरण सेना द्वारा मान्धाता के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में नगर पंचायत मांधाता के संयोजन में मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान और उसके बाद पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रीन वोटिंग अभियान के संयोजक यूथ ब्रांड एम्बेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार भी है और राष्ट्रीय कर्तव्य भी हमें मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शतप्रतिशत मतदान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए एक एक पेड़ भी लगाएं जिससे धरती का पर्यावरण संतुलित बना रहे।अध्यक्ष नगर पंचायत मांधाता के प्रतिनिधि बादल पटेल ने कहा कि पर्यावरण सेना का ग्रीन वोटिंग अभियान एक अनोखा प्रयास है।इससे एक ओर जहां वोट देने से लोकतंत्र मजबूत होगा वहीं पेड़ लगाने से हमारी पृथ्वी से प्रदूषण समाप्त होगा।

उन्होंने सभी मतदाताओं से हरित मतदान करने और लोगों को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने की अपील की। पंचायत मांधाता के कार्यकारी अधिकारी राबिन सिंह ने सभी लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत एक एक पेड़ लगाने और उसे संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने सभी को शत प्रतिशत एवं हरित मतदान करने की शपथ दिलाई।इस मौके पर अमित मोदनवाल,कमलेश कुमार,अखिलेश कुमार एवं नमन कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक शरबानी मुखर्जी 28 साल बाद इतना बदल गया लुक
शरबानी मुखर्जी। : 90 के दशक को बॉलीवुड के गोल्डन इरा के तौर पर याद किया जाता है। यही वो...
 शुभमन गिल टेस्ट मैच में  एक मैच में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 
आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना