भीषण गर्मी लू के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर उपलब्ध करायी जाएगी ओआरएस व मेडिकल किट
प्रत्येक बूथ पर तैनात होगी आशा कार्यकर्ता/पैरामेडिक्स : डीईओ
बरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि दिनांक 07 मई 2024 को जनपद बरेली में 24-आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट तीन विधान सभा आंवला, फरीदपुर एवं बिथरी चैनपुर तथा 25-बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट पांच विधानसभा भोजीपुरा, मीरगंज, नवाबगंज, बरेली नगर तथा बरेली कैन्ट कुल 08 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। मतदान के दिन सम्भावित भीषण गर्मी लू के दृष्टिगत उक्त 08 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 3089 मतदेय स्थलों पर 50-50 ओआरएस एवं पर्याप्त मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। साथ ही प्रत्येक बूथ पर आशा कार्यकर्ता/पैरामेडिक्स को वोटर एसिस्टेंस बूथ (वीएबी) पर तैनात करना सुनिश्चित करें, जो बी.एल.ओ. के साथ बैठकर मतदाताओं एवं मतदान कार्मिकों को आवश्यकतानुसार तात्कालिक रूप से ओआरएस/मेडिकल किट उपलब्ध करा सके। उक्तानुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर तैनात किये जाने वाले पैरामेडिक्स/आशा कार्यकर्ता का मतदेय स्थलवार नाम व मोबाइल नंबर की सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि सम्यक समन्वय एवं सतत् अनुश्रवण करते हुए उक्तानुसार निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें ताकि मतदान कार्य को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाए।
टिप्पणियां