तीन राज्यों में कमल खिलने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया
By Bihar
On
जहानाबाद:- देश के राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रखण्ड व नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर व्याप्त है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष लालबाबू उर्फ संजय कुमार व प्रखण्ड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय के नेतृत्व में हनुमान मंदिर के समीप एकत्रित होकर मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया। नगर अध्यक्ष ने कहा कि इन राज्यों की ऐतिहासिक जीत ने 2024 के लोकसभा में भाजपा के प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि हताश व निराश विपक्ष अनर्गल बयान बाजी पर उतर आया है। लेकिन दुनिया के बेहतरीन नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्ववास का जादू करोड़ों राष्ट्र भक्तों को उत्साहित कर रखा है। हालाकिं तेलंगाना में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया। जीत की बधाई देने वालों में सिकन्दर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, नगर युवा अध्यक्ष अंशु कुमार शिपु, नगर महामंत्री रवि कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह, संदीप बहादुर सिंह, जय सियाराम, राधारमण गुप्ता, अनिल यादव, मदन केशरी, ददन सिंह, राजकुमार शर्मा, संतोष आर्य, लल्लू साह, पंकज यादव, राजेश कुशवाहा, नौतेज कुमार, मंगल सिंह, संतोष रौनियार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां