जब तक सेविका - सहायिका के चयन मुक्ति का आदेश वापस नहीं होगा तबतक हड़ताल जारी रहेगा - शमसाद बेगम

जब तक सेविका - सहायिका के चयन मुक्ति का आदेश वापस नहीं होगा तबतक हड़ताल जारी रहेगा - शमसाद बेगम

दरभंगा। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 29 सितंबर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को 66वें दिन भी जारी रही। राज्य सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के चयन मुक्ति के विरोध में बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका - सहायिका संघ (सीआईटीयू से सम्बद्ध) के द्वारा प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग पटना एवं निर्देशक आईसीडीएस को संबोधित मांग पत्र डीएम एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के कार्यालय को दिया गया। प्रतिवाद प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य संघ के उपाध्यक्ष शमशाद बेगम, जिलाध्यक्ष ज्योति एवं प्रभारी जिला मंत्री कुमारी मधु ने किया। इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए शमसाद बेगम ने कहा की राज्य संघर्ष समिति के फैसले के आलोक में सभी स्तरों पर चयन मुक्ति के खिलाफ प्रतिवाद मार्च कर मांग पत्र सौंपा गया है। चयन मुक्ति से घबराने की आवश्यकता नहीं है, हर एक जनवादी आंदोलन में भाग ले रहे हैं। राज्य सत्ता द्वारा डराने, धमकाने की साजिश की जाती है। सरकार के धमकी के आगे हम सेविका - सहायिका झुकने वाली नहीं है। जब तक चयन मुक्ति आदेश विभाग द्वारा वापस नहीं लिया जाता तथा संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से समझौता वार्ता नहीं होता है तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगा। संघ के प्रभारी जिला मंत्री कुमारी मधु ने कहा कि हड़ताल हमारी लोकतांत्रिक एवं भारतीय संविधान द्वारा दिए गए अधिकार के तहत है, जो सरकार हमारे आंदोलन को कुचलने का प्रयास करेगा, उसका परिणाम सरकार को भोगना पड़ेगा। सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि सेविका - सहायिका की समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार शीघ्र वार्ता कर समाधान करें, नहीं तो बिहार के जनवादी आंदोलन में विश्वास रखने वाले श्रमिक संगठन चुप नहीं बैठेगा। अध्यक्षता करते हुए ज्योति देवी ने कहा कि मजदूर आंदोलन कभी हारता नहीं है, जो साथी आंदोलन से वापस आ गए थे वे पुनः आंदोलन के मुख्य धारा में सम्मिलित हो रही है। इस अवसर पर विभा कुमारी, उषा देवी, आशा देवी, सोन दाई देवी, मालती देवी, रंजू कुमारी, अरुणा कुमारी, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, ललिता देवी, सुनैना देवी,वीना देवी, पूनम देवी ,रंजीता कुमारी, नासरा खातून, गीता देवी, कुशेश्वरी देवी ने विचार व्यक्त करते हुए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया तथा दरभंगा जिला के सभी आंगनबाड़ी सेविका - सहायिका को पुनः हड़ताल में सम्मिलित होने का अपील किया।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर