मतदान को लेकर सभी आयुवर्ग के मतदाताओं में दिखा अपार उत्साह

 मतदान को लेकर सभी आयुवर्ग के मतदाताओं में दिखा अपार उत्साह

सिवनी। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शुक्रवार को हुये मतदान को लेकर जिले वासियों में अपार उत्साह दिखाई दिया। वरिष्ठ मतदाताओं, युवाओं के साथ-साथ पहली बार मताधिकार का उपयोग कर रहे नव मतदाताओं में अपने मताधिकार को लेकर जागरूकता दिखाई दी। सभी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ-चढकर हिस्सा लिया। लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के 110 वर्षीय धनाराम स्वयं अपने मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला बीबी पहुंचे तथा मतदान करने के उपरांत उन्होंने सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। वहीं सिवनी विधानसभा क्षेत्र के 84 वर्षीय डॉ. एस एन श्रीवास्तव मतदान करने के लिए आटों से अपने मतदान केन्द्र पहुंचे। वहीं बडी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। मतदान को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह दिखाई दिया। पहलीबार मताधिकार का उपयोग कर रहे नवमतदाता प्रातरूकाल से ही अपने मतदान केन्द्र पहुंचते दिखाई दिये तथा मतदान करने के उपरांत उनके चेहरों में अनोखी खुशी दिखाई दी। नवमतदाताओं द्वारा मतदान केन्द्रों में सेल्फी लेकर अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया गया।

मतदान को लेकर जिला प्रशासन के तैयारियां कारगर साबित हुये। मतदान केन्द्रों में प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा गया था। सभी केंद्रों में रैम्प, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था तथा दिव्यांग मित्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई थी। वहीं मैदानी स्तर पर आयोजित हुई मतदाता जागरूकता गतिविधियां का असर मतदान प्रतिशत में भी दिखाई दिया। प्रातरू 07 बजे से ही मतदान केन्द्रों में जागरूक मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई देने लगी थीं। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति
धमतरी । शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते वार्डवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़...
डॉग स्क्वॉयड व बम स्क्वॉयड टीम ने चलाया सर्च अभियान,वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
गौकशी करने का आराेपित  गिरफ्तार , चार फरार, 150 किलो गौमांस बरामद
मां के जनाजे में शामिल होने लौट रहा था बेटा, रास्ते में हादसे में गई जान
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वाराणसी में अलर्ट, सड़कों पर उतरे अधिकारी
पीआरओ परीक्षा-2024 के 14 मई को अपलोड होंगे प्रवेश-पत्र
कंगना रनौत को मिला हॉलीवुड फिल्म का ऑफर