12 दिसम्बर तक भरें जा सकेंगे मदरसा बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन फ़ॉर्म

 

बदायूँ। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद ख़ालिद ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद,लखनऊ द्वारा संचालित सैकेण्ड्री, सीनियर सैकेण्ड्री, कामिल  एवं फ़ाज़िल परीक्षा वर्ष 2024 के ऑनलाइन आवेदन-पत्र मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की अन्तिम तिथि अपरिहार्य कारणवश रजिस्ट्रार, उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संशोधित कर दी गई है। चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 8 दिसम्बर एवं आवेदन-पत्र 12 दिसम्बर तक ऑनलाइन भरें जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मदरसे के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या द्वारा छात्र छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने के उपरान्त 14 दिसम्बर तक चालान की छायाप्रति, मान्यता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति एवं लिस्ट ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दें। जिससे आवेदन-पत्र समय से अग्रसारित किया जाना सम्भव हो सके। आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। परीक्षा शुल्क का विवरण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा वर्ष 2024 में समस्त कक्षाओं के एक विषय हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार होंगे। जिसका शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से मदरसा द्वारा 01 से 12 दिसम्बर की अवधि में जमा की जायेगी। एक विषय हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय को 15 दिसम्बर तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद ख़ालिद ने यह भी बताया कि जिन मदरसों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य द्वारा अपने मदरसे के अंकतालिकायें सहप्रमाण-पत्र कार्यालय से अभी तक प्राप्त नहीं किए हैं वह मदरसा बोर्ड पटल सहायक मुअज़्ज़म यार ख़ॉं से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकते हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर