एनसीसी का उद्देश्य कैडेट्स में आत्मविश्वास बढ़ाना:गुरबीर पाल सिंह

महानिदेशक एनसीसी ने किया ग्रुप मुख्यालय रुड़की का भ्रमण

एनसीसी का उद्देश्य कैडेट्स में आत्मविश्वास बढ़ाना:गुरबीर पाल सिंह

रुडकी (देशराज पाल)। लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, महानिदेशक एनसीसी, नई दिल्ली द्वारा एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून भ्रमण के क्रम में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की का भ्रमण किया गया। उनका स्वागत मेजर जनरल अतुल रावत, अति विशिष्ट सेवा मेडल, एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून द्वारा किया गया। वाहिनी के कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उक्त अतिथि के भ्रमण का शुभारंभ किया। 

अपर महानिदेशक द्वारा निदेशालय के कार्य प्रणाली के बारे में महानिदेशक को जानकारी दी गई। जनरल ऑफिसर द्वारा एनसीसी निदेशालय के उत्कृष्ट कार्यो की सहारना करते हुए इकाइयों से देश के लिए उच्चतम प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का आवाहन किया गया। इस समारोह में जनरल ऑफिसर द्वारा एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले केडिट्स, एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर्स,  प्रशिक्षण कर्मचारियो, सिविल स्टाफ को पदक, मैडल, प्लेग, प्रशंसा पत्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम पुरस्कार विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहारना की। इस अवसर पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, अति विशिष्ट सेवा मेडल, डीजी एनसीसी के केडेट्स से अनुशासन और आचरण के उच्चतम मानकों के साथ-साथ चरित्र परिपक्वता और निस्वार्थ सेवा के उच्चतम गुणों का पालन करने, क्षेत्र, जाति और पंथ की बाधाओं को पार करते हुए सौहार्द और टीमवर्क बनाए रखने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य कैडेट्स में आत्मविश्वास बढ़ाना, उनके मूल्य प्रणालियों को गहरा करना और हमारे देश के समृद्धि , संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है। जनरल ऑफिसर ने एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड की इकाइयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे किए जा रहे कार्यो कि सहाराना की और कैडेट्सों को अपने जीवन में कदम बढ़ाते हुए, नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जनरल ऑफिसर ने एक्स कैडेट्स को और भी ऊंचे मानक हासिल करने और उनको स्थापित  करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।इस अवसर पर रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी, डिप्टी कमांडर कर्नल डी के बिष्ट, 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भारत क्षेत्री, निदेशक कर्नल एके सिंह, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन अजय कौशिक, कैप्टन विशाल शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ) अपर्णा शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ) नवीन कुमार, थर्ड ऑफिसर शालिनी, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार त्यागी, मुख्य सहायक गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, एनसीसी कैडेट्स खुशी पंवार, राहुल सिंह कठैत, शिवेन, अमित सिंह बिष्ट, सुमन जोशी, ज्योतिर्मय सपरा, निशांत उपाध्याय, रजत सिंह, अंशु कुमारी, मयंक सिंह राजपूत, वैष्णवी, दीक्षा आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर