चाइल्डलाईन सलाहकार परिषद् 1098 टॉल फ्री नम्बर 112 टॉल फ्री नम्बर को एकीकृत किया
By Bihar
On
सुपौल, जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में समाहरणालय, सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व चाइल्डलाईन सलाहकार परिषद्, सुपौल की त्रैमासिक संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रम विभाग के सभी प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर गठित धावा दल को बच्चों को रेस्क्यु अभियान चलाकर बाल श्रम को रोकने का सम्यक प्रयास करने का निदेश दिया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई०सी०डी०एस० को निदेश दिया गया कि अपने स्तर से सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों के लिए पत्र निर्गत करें, कि ऑगनबाड़ी केन्द्र यह सुनिश्चित करे कि उनके पोषक क्षेत्र में कोई अनाथ व बेसहारा बच्चा का सर्वे कर प्रतिवेदन जिला बाल संरक्षण इकाई, सुपौल को उपलब्ध कराए, ताकि उन बच्चो को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना परवरिश एवं प्रायोजक देखभाल योजना (स्पॉनशरसिप योजना) के तहत क्रमशः 1000 एवं 4000 रुपया अनुदान के रुप मे लाभ ससमय से दिया जा सके।
जिला परिवहन पदाधिकारी, सुपौल को निदेश दिया कि सुपौल जिलान्तर्गत सरकारी तथा सार्वजनिक वाहनों पर चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 का स्टीकर लगवायें, ताकि समय से जरुरतमंद बच्चो तक सुविधा पहुँच सके। जिला परिवहन पदाधिकारी, सुपौल द्वारा बताया गया कि 1098 टॉल फ्री नम्बर 112 टॉल फ्री नम्बर को एकीकृत किया गया है ताकि पुलिस की भी सहायता पीड़ितो तक पहुँच सके। सहायक निदेशक, बाल संरक्षण, सुपौल को 15 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण कराने निदेश दिया गया। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, सुपौल के प्रतिनिधि, जिला कल्याण पदाधिकारी, सुपौल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई०सी०डी०एस०, सुपौल, दिवेश कुमार शर्मा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सुपौल, बाल कल्याण समिति के सदस्य आलोक कुमार भारती, सदस्य, बाल कल्याण समिति, सुपौल के श्रीमती गुंजा कुमारी, श्रम अधीक्षक, सुपौल, सभी श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी, सुपौल जिला, कोशिकी समाज के सचिव, भगवान पाठक, बाल संरक्षण पदाधिकारी भास्कर काश्यप, विधि-सह-परीविक्षा अधिकारी, ओम प्रकाश पांण्डेय, श्रवण कुमार, कुणाल पासवान, संतोष कुमार, बबलु कुमार पासवान, चाइल्ड हेल्पलाईन कोर्डिनेटर अभिनन्दन कुमार, विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सुपौल के कोर्डिनेटर, चाँदनी कुमारी उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 04:52:35
मेष जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है। व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे। काम रुक-रुककर पूर्ण होंगे। प्रेमी जन...
टिप्पणियां