28 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर किया गया रिहर्सल
कुलपति ने छात्र-छात्राओं को उपाधि एवं स्वर्णपदक प्राप्त करने का पूर्वाभ्यास कराया
On
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे होने वाल 28 वें दीक्षांत समारोह को लेकर सोमवार को अपराह्न तीन बजे कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में रिहर्सल किया गया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन से शोभायात्रा निकाली गई। आर्मी बैंड धुन के साथ शोभायात्रा परिसर के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह पहुॅची। सभी सम्मानित गणों के स्थान ग्रहण करने के उपरांत जल भरों कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत एवं कुलगीत की प्रस्तुति की गई।दीक्षांत रिहर्सल में कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा द्वारा दीक्षोपदेश के क्रम में शपथ लेने का भी अभ्यास कराया गया।
इसके बाद समस्त संकायाध्यक्षों द्वारा उपाधि हेतु छात्रों को अपने स्थान से खड़े होकर उपाधि प्राप्ति की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कुलपति द्वारा छात्र-छात्राओं को मंच पर स्वर्णपदक प्राप्त करने का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 एसएस मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन का पूर्वाभ्यास कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र द्वारा किया गया। रिहर्सल के उपरांत कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्रेक्षागृह का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्था दुरूस्त रखने का दिशा-निर्देश प्रदान किया। समारोह के दिन आगंतुकों के वाहनों को लेकर सुरक्षा एवं यातायात समिति के संयोजक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि दोपहिया वाहनों के लिए परिसर स्थित अधिष्ठाता छात्र-कल्याण, केन्द्रीय पुस्तकालय व श्रीराम शोध पीठ के बगल पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इसके अतिरिक्त चार पहिया वाहनों के लिए परिसर के अहिल्याबाई होल्कर छात्रवास से दीक्षा भवन के मैदान तक पार्किंग की जायेगी। सभी को कार्यक्रम के आधे घण्टे पहले प्रवेश दिया जायेगा। इसके बाद प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। रिहर्सल के दौरान परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 जसंवत सिंह, प्रो0 के0के0 वर्मा, साकेत प्राचार्य प्रो0 अभया सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 अशोक कुमार राय, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां