डंपर चोरी के दो आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार
बांदा। कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी के डंपर व अवैध तमंचे के साथ दो आरोपियो को कनवारा बाईपास से गिरफ्तार किया है। बीती 1 फरवरी की रात को अज्ञात चोरों ने आरटीओ कार्यालय के पास से अज्ञात चोरों ने डंपर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले पर थाना कोतवाली देहात मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। घटना का खुलाशा करने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम के पर्यवेक्षण मे पुलिस टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपियो को कनवारा बाईपास से गिरफ्तार किया है।इनके पास से चोरी किए गये डंपर, एक तमंचा, तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 17 सौ रुपये नकद व दो फर्जी नंबर प्लेट के अलावा चार पहिया वाहन अर्टिगा बरामद हुयी है। पूंछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वाहनों की चोरी करना उनका पेशा है। बीती 1 फरवरी की रात को अर्टिका से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बांदा आये थे और डंपर चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर नूंह मेवात, हरियाणा लेकर गये और वहां से डंपर की रंगाई पुताई कर बांदा लाकर बेंचने व दूसरी गाडियों की अवैध तमंचे के बल पर चोरी करने की योजन बना रहे थे।
इसी दौरान आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है। गिरफ्तार आरोपियों मे असगर खान पुत्र अब्दुल्ला खान थाना नगेवा, इमरान खान पुत्र इदरीस खान निवासी सुडाका थाना नूंह जनपद नूंह मेवात हरियाणा हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सुखराम सिंह, निरीक्षक नरेश कुमार प्रजापति, राधाकृष्ण तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक दुर्विजय सिंह, मुख्य आरक्षी महेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, जावेद अली आदि रहे।
टिप्पणियां