मद्य निषेध अभियान से बिहार के लोगों के स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है - सीएम
By Bihar
On
दरभंगा । नशामुक्ति दिवस के अवसर पर अंबेडकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखलाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मद्य निषेध अभियान की शुरुआत महिलाओं की मांग पर ही की गई। इस अभियान को अपार समर्थन मिला, वर्ष 2017 में चार करोड़ लोगों ने सड़क पर उतरकर हाथ से हाथ जोड़कर इसका समर्थन किया। इस अभियान के बाद बिहार के लोगों के स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। यहां सड़क दुर्घटना में कमी आई है इस अभियान को जारी रखना है।उन्होंने उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार व विभागीय अधिकारियों को इस अभियान को जारी रखने के लिए साप्ताहिक बैठक करते रहने तथा एक सर्वे करवाने का भी निर्देश दिए। सीएम के लाइव कार्यक्रम में अंबेडकर सभागार से डीएम राजीव रौशन, सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा एवं उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों ने भाग लिया। वहीं इस अवसर पर कला कुंज वैशाली की टीम ने नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मनोरंजन के साथ नशामुक्ति का संदेश दिया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां