हाई कोर्ट में ईडी ने 34वें नेशनल गेम्स घोटाला मामले में दायर याचिका ली वापस
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में 34वें नेशनल गेम्स में घोटाले के अनुसंधान से संबंधित पुराने दस्तावेज सीबीआई से दिलाने का आग्रह करने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा की याचिका की सुनवाई मंगलवार को हुई। मामले में ईडी के अधिवक्ता एके दास ने कोर्ट को बताया कि अनुसंधान से संबंधित जो पुराने दस्तावेज सीबीआई से मांगे गये थे, वे ईडी को मिल चुके हैं। ऐसे में याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाये। कोर्ट ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया। बीते दिनों सीबीआई ने साक्ष्य नहीं मिलने की बात कहते हुए मामले में सीबीआई कोर्ट में फाइनल फॉर्म दाखिल कर दिया है। 11 अप्रैल, 2022 को झारखंड हाई कोर्ट ने कई सालों से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में चल रहे इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। हालांकि, बाद में इस मामले में शेड्यूल ऑफेंस को देखते हुए ईडी ने भी इस मामले में अनुसंधान प्रारंभ किया है लेकिन उसे सीबीआई से अनुसंधान से संबंधित पुराने दस्तावेज नहीं मिल पा रहे थे, जिसे लेकर ईडी की ओर से सीबीआई से अनुसंधान के दस्तावेज दिलवाने का आग्रह करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी यह मामला वर्ष 2011 का है, जब झारखंड की रांची के होटवार स्थित खेलगांव में 34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था। उस समय राष्ट्रीय खेल के आयोजन में 28 करोड़ 38 लाख रुपये का चूना राज्य सरकार को लगाने का आरोप लगाया गया था।
टिप्पणियां