लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने मौइना व समस्याओं के निस्तारण के लिए दिये आदेश
छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर जी ने सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू के साथ सदर बाज़ार का किया मौइना व समस्याओं के निस्तारण के लिए दिये आदेश
लखनऊ। आज को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक राठौर जी ने अपनी पूरी टीम व सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू के साथ मौएने की शुरुवात कैंटोनमेंट हॉस्पिटल से की,वहाँ पर गंदी दीवारों को पुनः पुताई करवाने के आदेश दिये व जहां जहां गंदगी को साफ़ करवाने के लिए आदेशित किया।
उसके उपरांत नेहरू रोड स्थित 24 और 14 दुकानों का मौइना करते हुए व्यापारियों को आश्वासन दिया की उनका नुक़सान नहीं होने दिया जाएगा और लीज़ रिन्यूअल पर उचित कार्यवाही की जाएगी।दुकानों के आगे नाली का निर्माण किया जाएगा ताकि बरसात में पानी दुकानों के अंदर ना जाए।आगे बढ़कर नेहरू रोड के शॉपिंग काम्प्लेक्स की 72 दुकानों के फर्स्ट फ्लोर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा।नाईम खाँ के हाते के बग़ल में कई सालों से बंद पड़ा सौचालय पुनः शुरू करवाया जाएगा और उसको पिंक सौचालय बनवाके महिलाओं के लिए बनवाया जाएगा,ज्ञात हो आजतक सदर बाज़ार में पिंक सौचालय कभी नहीं बनवाया गया था।
उसके आगे रेलवे क्रासिंग के पास नाले की सफ़ाई करवाने के लिए आदेशित किया गया और सफ़ाई करवाने के लिए कहा गया।वहाँ से होते हुए जवाहर सिंह के हाते में पहुँचे वहाँपर क़रीबन एक साल से सौचालय का काम पूर्ण नहीं हुआ था उसको जल्द से जल्द पूरा करवाने व पानी और बिजली का कनेक्शन लगवाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया साथ ही रमज़ान से पहले उसी के बग़ल में महिलाओं के लिए स्नान ग्रह बनवाने के लिए आदेशित किया।फिर सदर चौराहे पर बने सुलभ शौचालय को देखकर नाराज़गी जतायी और नाले की सफ़ाई करवाकर उसको ढकवाने के लिये आदेशित किया।सदर चौराहे पर लाइटिंग लगवाने का भी आदेश दिया।
मौएने में रतन सिंघानिया,सुनील वैश,विपिन दयाल,योगेश वर्मा,सतेंद्र सिंह,इंदरपाल,मनीष पटेल,मनीष त्यागी,पवन राय,उमंग प्रसाद,आशीष दीक्षित,आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियां