मुख्य सचिव ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए दिलाया पंच प्रण की प्रतिज्ञा
अच्छे कार्यों के लिए ग्राम प्रधान राजबली को मिला प्रशस्ति पत्र
बस्ती - प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्वों का निर्वाह करना होगा। कप्तानगंज ब्लाक के बढ़नी मिश्र गांव में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विजन है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने गांव के मंदिर में दर्शन करने के बाद लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया, पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाया तथा अच्छे कार्यों के लिए ग्राम प्रधान राजबली को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
बढ़नी मिश्र में गांव में स्थानीय लोगों ने प्रयास करके वशिष्ठ मुनि का मंदिर तैयार किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी इसको पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए रुपया 1.39 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे ताकि अयोध्या आने वाले लोग यहां भी आकर समृद्ध विरासत को देख सके।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया, मनरेगा मत्स्य तालाब जाकर वृक्षारोपण किया तथा स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत बृज नरायन सिंह एवं दीपिका दुबे को रू0 10-10 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनूप कुमार तिवारी को रू0 25 लाख, ओडीओपी वित्तपोषण सहायता योजनान्तर्गत लक्ष्मण शर्मा को रू0 10 लाख तथा स्वयं सहायता समूह ऋण योजनान्तर्गत भारत बुटिक स्वयं सहायता समूह को रू0 2 लाख का डेमो चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर स्मार्टफोन वितरण योजना के अन्तर्गत लवकुश, सुश्री सीलम को स्मार्टफोन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत अर्चना एवं विनीता को टेलरिंग हेतु सिलाई मशीन तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत मो. इरशाद एवं मंगल सिंह को फर्नीचर किट, आयुष्मान योजनान्तर्गत मीना एवं गब्बूराम को आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत विनोद कुमार मिश्रा एवं किसान क्रेेडिट कार्ड योजनान्तर्गत बड़े नरायन को के.सी.सी., कृष्णनन्द चौधरी को रू0 29 लाख का ऋण तथा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत मीरा देवी एवं सुमन यादव को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उद्यान, कृृषि, बेसिक शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, मतदाता जागरूकता (स्वीप), जल जीवन मिशन-हर घर जल, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बैंकिंग एवं समाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत लगाए गए स्टॉल का उन्होंने निरीक्षण किया। गांव में भारत संकल्प यात्रा, कृषि, जल जीवन मिशन तथा सूचना विभाग द्वारा एलईडी के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। सूचना विभाग द्वारा निःशुल्क उत्तर प्रदेश संदेश का लोगों में वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आरके भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्णा चौधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डॉ. आर. एस. दुबे, उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, पीडी राजेश झा, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी तथा शिक्षिका श्रीमती मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्रामवासी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां