शिवबाबा मुसहर बस्ती में जीवन ज्योति सेवा संस्थान ने ग्राम वासियों को किया जागरूक
On
अंबेडकरनगर। रविवार को अंबेडकर नगर जिले के शिवबाबा मुसहर बस्ती में बाल विवाह के मुद्दे पर जीवन ज्योति सेवा संस्थान की तरफ से सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें संस्थान के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह ने खासकर मुसहर समुदाय के लोगों से अपने बच्चे और बच्चियों का बाल विवाह ना करने को कहा। इस मौके पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा हमारी बेटियां का जब कम उम्र में विवाह हो जाता है उससे उनकी जीवन में दुष्प्रभाव पड़ता है। वह असमय में मां बन जाती हैं जिससे उनके शरीर में खून की कमी कुपोषण की शिकार होने के साथ साथ मां और बच्चे की असमय मृत्यु हो जाती है।
हम आज संकल्प लेंगे कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे और उनका कम उम्र में विवाह नहीं करेंगे तथा कानूनी नियमों का भी पालन करेंगे।इस मौके पर अनुसार समाज के जिलाध्यक्ष राम अवध वनवासी ने अपने समझा के लोगों से बाल विवाह रोकने के साथ-साथ अपने बच्चों का बिना भेदभाव की प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन कराए जाने की बात कही।गांव की ही बदामा देवी ने कहा हमारी मोहल्ले में सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है।कार्यक्रम में फिरतू , घनश्याम बेला देवी, सुरसती देवी, राजेंद्र श्यामलाल ,विशंभर ,आलोक मौजूद रहे।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां