सेवा सहयोग समर्पण का साक्षी बन रहा आरोग्य भारती का सेवा शिविर
चिकित्सक सेवा के कर रहे औषधीय सहयोग
By Harshit
On
अयोध्या। मौसम के ठीक होने के साथ श्रीरामजन्मभूमि में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है तदनुरूप आरोग्य भारती ने दर्शनोपरांत निकास मार्ग पर पुलिस चौकी के सामने अपना चिकित्सा सेवा शिविर स्थानन्तरित किया है जहां होम्योपैथी, आयुर्वेद व एलोपैथी के चिकित्सक अपनी सेवाएं निश्चित क्रम में दे रहे हैं। चिकित्सा सेवा समन्वयक व आरोग्य भारती के प्रांत सहमंत्री डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया पिछले कुछ दिनों से शिविर में सेवितजनों की औसत संख्या 500 प्रतिदिन तक है, जिसमें ज्यादातर थकान, दर्द,गैस, खांसी, जुकाम के लक्षणों वाले भक्त होते हैं, जिन्हें शिविर में उनकी इच्छानुरूप पद्धति के अनुसार चिकित्सक जांचकर दवाएं भी देते हैं।डॉ त्रिपाठी ने बताया विंध्याचल से पधारे काशी प्रान्त सहसचिव डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ रविकांत त्रिपाठी व डॉ विनोद शर्मा ने शिविर में सहयोग स्वरूप होम्योपैथी दवाएं, शीशियां, गोलियां भी भेंट की।
इनके साथ सेवा देने वालों में डॉ टीएन द्विवेदी, डॉ विवेक सिंह, डॉ अंकुर मिश्र, डॉ विशेष राय, डॉ संजय सिंह, डॉ सुरजीत वर्मा, व अयोध्या से डॉ यशी यादव, डॉ सारिका पाठक, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ कल्पना कुशवाहा ने अपनी सेवाएं दीं। शिविरों का समन्वय डॉ पीयूष गुप्ता, डॉ मनोज सिंह, डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा किया जा रहा है।
यद्यपि दर्शनार्थियों के लिए विश्राम हेतु जगह जगह पर कुर्सियां भी हैं साथ ही भीड़ में देर तक पदयात्रा के बाद निकास मार्ग पर दर्शनार्थी चिकित्सा सेवा शिविर से भी लाभांवित हो रहे हैं, जब बुजुर्ग मरीज चिकित्सकों को ढेरों आशीर्वाद देते हैं तो उनका मनोबल और सेवा भाव प्रबल होता है।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां