विधायक ने उठाया जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मामला सदन में
On
लम्भुआ/सुल्तानपुर। समस्त जिलों में जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के समस्त गांव में घर-घर शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह महत्वाकांक्षी योजना संचालित की जा रही है मगर ठेकेदारों द्वारा स्वहित लाभ के लिए सड़क, खड़ंजा,सीसी सड़क, कच्चे चकरोट और निजी जमीनों को खोदकर पाइप लाइन तो बिछा दी जा रही है जिस मानक के अनुसार गडे की खुदाई और पाइप डालने की प्रक्रिया और उसके बाद गड्ढे की भराई के बाद मेंटेनेंस मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है सिर्फ गड्ढे में पाइप डालकर ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी इधर-उधर गड्ढे में गिरा दी जा रही है जो कि निर्धारित मानक के विपरीत है जिस कारण सड़के पूर्ण रूप से क्षत्रिग्रस्त हो गई है। पाइप बिछाने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया गया। पाइप लाइन से घर में पानी मिलने की सुविधा कब तक मिलेगी, इसका तो पता नहीं लेकिन सड़क खोदे जाने से ग्रामीणों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। लोगों की यह पीड़ा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विभिन्न मंचों तक समाजसेवियों ने प्रमुखता से पहुंचाने का काम किया। समाजसेवी आकाश वर्मा एवं स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से इस समस्या को विधानसभा और लोकसभा में जनप्रतिनिधियों से उठाने की मांग की थी जिसको आज सदन में जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा से विधायक सीताराम वर्मा ने सदन में याचिका उपस्थापना के तहत प्रमुखता से उठाया जिससे समाजसेवी संगठनों समाजसेवियों एवं जनता जनार्दन में एक आशा की किरण जगी है की समस्या से अब कुछ हद तक निजात मिल जाएगी
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां