एक पद दो अधिकारी कैसे हो आदेश का पालन ?
By Rohit Tiwari
On
कौशाम्बी । नगर पालिका परिषद भरवारी में अधिशासी अधिकारी के एक पद के सापेक्ष दो अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती के बाद अधिशासी अधीनस्थ कर्मियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।सूत्रों के अनुसार भरवारी नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात रहे सुनील मिश्र को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मामले में शिकायत मिलने पर नगर निकाय निदेशालय द्वारा 3 जनवरी को निलंबित कर दिया गया था ,कार्यभार मंझनपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनूप राय को दे दिया गया था इसी दौरान निलंबित अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा निलंबन आदेश के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय चले गए और वहां से स्थगन आदेश मिलने पर 31 जनवरी को पुन अधिशासी अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया 31 जनवरी को ही बांदा के नगर पालिका परिषद अतर्रा के अधिशासी अधिकारी राम सिंह का स्थानांतरण शासन द्वारा नगर पालिका परिषद भरवारी के लिए कर दिया गया जिसके क्रम में नवागत अधिशासी अधिकारी राम सिंह को 1 जनवरी को अपर जिला अधिकारी द्वारा कार्यभार ग्रहण करा दिया गया ऐसी स्थिति में दो अधिकारियों के एक पद पर कार्यभार ग्रहण करने से नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारियों में आदेश पालन को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में अपर जिला अधिकारी अरुण गौड़ ने बताया कि इस प्रकरण में शासन को पत्र भेजा गया जिसका निस्तारण शासन से होना
है।

Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 05:24:42
इंग्लैंड:शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाज...
टिप्पणियां