
रेलवे एक्ट मे नवालिक को आरपीएफ ने भेजा चाईल्ड हेल्फ लाईन
By Bihar
On
पत्रकार नगर, खगडिया। आरपीएफ खगड़िया के आरक्षी विक्रम कुमार आजाद द्वारा खगड़िया स्टेशन गस्त व निगरानी के क्रम में समय करीब 12:30 बजे एक नाबालिक बच्चा को प्लेटफार्म संख्या दो& तीन पर बिना कोई अभिभावक के अकेले इधर-उधर घूमते हुए बरामद किया । बच्चों से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता आयुष कुमार उम्र लगभग 7 वर्ष पिता सूरज , माता रीना देवी घर कमलपुर थाना जिला खगरिया बताया बच्चों से खगड़िया स्टेशन में अकेले आने बाबत पूछताछ करने पर कुछ भी नहीं बता पा रहा है । तत्पश्चात बच्चा को आरपीएफ पोस्ट खगड़िया लाया गया तथा उसकी उज्जवल भविष्य , देखरेख एवं बायोलॉजिकल माता-पिता के पास पहुंचाने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन खगड़िया को समय 13:45 बजे सुपुर्द कर दिया गया है ।
Tags:
About The Author
Latest News

09 Dec 2023 18:10:01
रुड़की (देशराज पाल)। महानगर किसान कांग्रेस के तत्वावधान में पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक के कैंप कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष...