रेलवे एक्ट मे नवालिक को आरपीएफ ने भेजा चाईल्ड हेल्फ लाईन

 रेलवे एक्ट मे नवालिक को आरपीएफ ने भेजा चाईल्ड हेल्फ लाईन

पत्रकार नगर, खगडिया।  आरपीएफ खगड़िया के आरक्षी विक्रम कुमार आजाद द्वारा खगड़िया स्टेशन गस्त व निगरानी के क्रम में समय करीब 12:30 बजे एक नाबालिक बच्चा को प्लेटफार्म संख्या दो& तीन पर बिना कोई अभिभावक के अकेले इधर-उधर घूमते हुए बरामद किया । बच्चों से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता आयुष कुमार उम्र लगभग 7 वर्ष पिता सूरज , माता रीना देवी घर कमलपुर थाना जिला खगरिया बताया बच्चों से खगड़िया स्टेशन में अकेले आने बाबत पूछताछ करने पर कुछ भी नहीं बता पा रहा है । तत्पश्चात  बच्चा को आरपीएफ पोस्ट खगड़िया  लाया गया तथा उसकी उज्जवल भविष्य , देखरेख एवं बायोलॉजिकल माता-पिता के पास पहुंचाने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन खगड़िया को समय 13:45 बजे सुपुर्द कर दिया गया है ।
 
 

Tags:

About The Author