श्री राम ध्वज पताका से सुसज्जित प्रचार रथ हुआ रवाना
On
उन्नाव - सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान द्वारा विकास खण्ड हसनगंज के ग्राम भिखारी खेड़ा में आगामी 3 फरवरी को आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद आई कैम्प के प्रचार हेतु श्रीराम ध्वज पताका से सुसज्जित प्रचार रथ को ग्राम प्रधान तारावती पाल ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम भिखारी खेड़ा से रवाना किया यह प्रचार रथ ग्राम भिखारी खेड़ा से निकलकर ग्राम सिघनापुर, करसेमऊ ,नरायनपुर ,ओगरापुर, नेवाज खेड़ा, शंकर खेड़ा ,रायपुर गढ़ी, नानाटीकुर, जलालपुर, दिलवल ,भदेमू ,बिरसिंहपुर, में सधीरा ,लोखरिहा, रैनापुर, जनसार ,महतवानी ,नयाखेड़ा, अमरामऊ ,बांकी ,भौली, बगहरी गलियार गांव होते हुए एवम सभी गांवों में कैम्प का पत्रक वितरित कर अन्त में भिखारी खेड़ा पहुंचा जहां प्रचार रथ पर प्रचार करने वाले संस्था के कार्यकर्ता आदर्श कुमार, आशू पाल और बदलू खां को ग्राम प्रधान तारावती पाल एवम संस्था के अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने रोली तिलक लगा एवम श्रीराम भगवान की पट्टिका पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, भैया लाल , बिंदा पाल, मनोज ,राकेश कुमार, अमर नाथ, कृष्णावती, सुखरानी ,बिटोला आदि उपस्थित रहे।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 Jul 2025 23:13:39
रायपुर। उरला थाना क्षेत्रांतर्गत पारधीपारा में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार...
टिप्पणियां