तीनों विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।

तीनों विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।

संत कबीर नगर,25 नवम्बर 2023(सू0वि0)। मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक अखिलेश सिंह द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद के तीनों विधानसभाओं 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद, 314-धनघटा(अ0जा0) के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
    मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल हीरालाल इण्टर कॉलेज के सभी 06 बूथों एवं मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय मैलानी के 02 बूथों का निरीक्षण किया गया।
    मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्र धनघटा अन्तर्गत मतदान केन्द्र जूनियर हाई स्कूल मुखलिसपुर के सभी 04 बूथों एवं मतदान केन्दे प्राथमिक विद्यालय नोक्ता का निरीक्षण किया गया।
    मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल के मतदेय स्थल  प्राथमिक विद्यालय बाराखाल  के सभी बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। 
    मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती/रोल प्रेक्षक द्वारा उपस्थित बीएलओ से संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अबतक किये गये कार्यो जैसे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, सशोधित करने, शिफ्ट करने, आदि के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक/युवतियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित हो जाए और ग्राम में आई नव वधुओं का भी मतदाता सूची में नाम अवश्य जोड़ लिया जाए। उन्होंने बीएलओ को ग्राम के सभी घरों में भ्रमण कर छूटे हुए महिलाओं/लड़कियों/दिव्यांग मतदाताओं सहित मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पात्रता रखने वाले शत-प्रतिशत लोगो को वोटर बनाने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने उपस्थित बी0एल0ओ0 एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से इपिक रेशियों, जेण्डर रेशियों आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
    इस अवसर पर निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर शैलेश दूबे, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहदावल अरूण वर्मा, सहायक निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार सदर जनार्दन, सहायक निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार सदर विजय गुप्ता, नायब तहसीलदार मेंहदावल हरेराम यादव सहित बीएलओ आदि उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर