धूमधाम से निकाली गई इस्काॅन मंदिर की श्री कृष्णा बलराम शोभा यात्रा
श्री कृष्णा बलराम शोभा यात्रा का शहर के प्रमुख स्थानों से होती हुई राजनगर के इस्कॉन मंदिर पर समापन हुआ
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) रविवार को इस्कॉन मंदिर राजनगर के सौजन्य से श्री कृष्णा बलराम जी की शोभायात्रा का आयोजन नवयुग मार्केट से आरंभ किया गया यह यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से होती हुई राजनगर के इस्कॉन मंदिर जाकर इसका समापन हुआ। नवयुग मार्केट में इस्कॉन मंदिर की ओर से अनेक राजनीतिक सामाजिक एवं गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। अंत में इस्कॉन मंदिर पर यात्रा के विश्राम पक्ष भंडारा आदि का आयोजन किया गया। बता दें कि आस्था से जुड़े किसी भी कार्य को लेकर सजग रहना ही इस बात को बढ़ावा देता है कि अपने धर्म का भरपूर सम्मान किया जा रहा है और इन सब बातों के लिए अगर सही मायनों में देखा जाए तो यह कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा कि गाजियाबाद के उद्योगपति एवं समरकूल समूह के चेयरमैन और भाजपा के महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता को महारथ हासिल है। और ऐसा हर व्यक्ति को अपने धर्म के प्रति अवश्य सोच रखना चाहिए।
टिप्पणियां