सब्जी की आड़ में गुजरात सप्लाई होने जा रही थी अवैध शराब

पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार से तीन तस्कर गिरफ्तार

सब्जी की आड़ में गुजरात सप्लाई होने जा रही थी अवैध शराब

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर सीकर जिले की रींगस थाना पुलिस की टीम ने थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई कर अवैध शराब तस्करी करने वाले बड़े तस्कर व दो साथियों को गिरफ्तार कर अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों के 50 एवं पव्वे के 24 कुल 101 कार्टन जप्त किए हैं। सब्जी की आड़ में पिकअप से राजस्थान से गुजरात शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही एक कार भी जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि सब्जी की आड़ में राजस्थान से गुजरात अवैध शराब सप्लाई होने जा रही है। इस पर सीकर जिले की रींगस थाना पुलिस की टीम ने क्राइम ब्रांच की सूचना पर एक पिकअप गाड़ी व एस्कॉर्ट कर रही कार को पकड़ पिकअप से 101 कार्टन अवैध शराब के बरामद किये।

एडीजी एमएन ने बताया कि पिकअप गाड़ी से तस्कर सुरेश कुमार महला निवासी आभावास व गोगराज निवासी काबरों का बास जयपुर तथा एस्कॉर्ट कर रही कार से विनोद मीणा निवासी आभावास को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में थाना रींगस में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से सुरेश कुमार राजस्थान से गुजरात में भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी कर सप्लाई करता है। इससे पहले भी क्राइम ब्रांच की सूचना पर राजस्थान से गुजरात ले जाई रही अवैध शराब के संबंध में थाना रायला में प्रकरण दर्ज हुआ था। उस मामले में भी आरोपी वांछित चल रहा था। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में शराब तस्करी के कई प्रकरण दर्ज है। इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह व राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश कुमार की विशेष भूमिका तथा कांस्टेबल सोहन देव व गंगाराम की तकनीकी भूमिका रही। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी व शराब जब्ती की कार्रवाई एसएचओ महेंद्र सिंह मय टीम द्वारा की गई।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी
कौशाम्बी। जिले  में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
अवैध रुप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार, एक लाख रुपये का मशरूका जब्‍त
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एसईसीएल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
 सड़कों पर नाबाल‍िगों की स्टंटबाजी, 37600 रुपये का भरना पड़ा जुर्माना
नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गम्भीर