सीआईडी क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री में मारा छापा
जोधपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने जोधपुर जिले के बोरानाडा थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में छापा मार करीब पन्द्रह हजार किलोग्राम नकली मिल्क क्रीम व पॉम ऑयल पकड़ा है। इस कार्रवाई में थाना विवेक विहार टीम एवं डीएफओ जोधपुर की टीम भी शामिल थी। गुरुवार शाम से चली यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह तक चली। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित घी निर्माण करने वाली एक फैक्ट्री में मिलावट कर नकली घी बनाने की सूचना मिली थी। टीम ने सूचना को विकसित कर डीएफओ जोधपुर, एसएचओ विवेक विहार व थाना बोरानाडा को अवगत कर धेनुश्री फूड प्रोडक्ट नाम की फैक्ट्री में छापा मारा गया। टीम को मौके पर धनुश्री फूड प्रोडक्ट व भारत फूड प्रोडक्ट नाम से करीब 7 हजार 500 किलोग्राम घी व 8 हजार किलोग्राम पॉम ऑयल व मिल्क क्रीम बरामद हुआ। इसमें से बदबू आने के कारण रसद विभाग की टीम द्वारा नकली होने की आशंका जताई गई। जिसके जांच के लिए सैंपल लिए जाकर सारा सामान जब्त किया गया। मौके पर मिले बदबूदार घी व मिल्क क्रीम को रसद विभाग की टीम के सहयोग से नष्ट कराया गया। फैक्ट्री में दबिश के दौरान पुलिस टीम को सात ट्रक टैंकर मौके पर खड़े मिले। इनमें से चार ट्रकों पर एक ही सीरीज के नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके संबंध में भी जांच की जा रही है। रसद विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस नकली घी की फैक्ट्री के खुलासे में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह व राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश की विशेष भूमिका एवं कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रहा। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर ने किया। इसके अलावा इस कार्रवाई में एसएचओ विवेक विहार जोधपुर मय टीम व रसद विभाग की टीम भी शामिल थी।
टिप्पणियां