मेरठ में चाइनीज मांझे के खिलाफ शुरू हुआ 'मांझा त्यागो अभियान'
मेरठ। एनवायरमेंट क्लब के द्वारा वन विभाग मेरठ के सहयोग से गुरुवार को मेरठ में मांझा त्यागो अभियान शुरू हुआ। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया।इस अभियान का लोगो जिलाधिकारी द्वारा क्लब की टीम के साथ लांच किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि मांझी का प्रयोग ना करें, क्योंकि इससे मनुष्य के साथ-साथ पक्षियों को भी हानि पहुंचती है। उन्होंने क्लब के आग्रह पर जिन जगहों पर मांझा बेचा जा रहा है वहां पर कार्रवाई करवाने का आश्वासन भी दिया।क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में जाकर मुख्य रूप से छात्रों- युवाओं को जागरूक किया जाएगा कि वे पतंगबाजी में मांझे का इस्तेमाल कतई ना करें।इस वर्ष के लिए अभियान के समन्वयक प्रियांशु पत्रेवाल और इशिका बत्रा को नियुक्त किया गया। अभियान के शुभारंभ पर जिंदगी चुनिए, मांझा नहीं का नारा दिया गया। इस अवसर पर लक्ष्य, मयंक, जोया सिद्दीक़ी, प्रियांशु, इशिका, हरदीप, अदिति, नीरज आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां