अयोध्या में भरी भीड़ देख थम गए रोडवेज के पहिये
सुलतानपुर। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के ठीक दूसरे दिन आस्था का वो जनसैलाब वहां उमड़ा की श्रद्धालुओं की भीड़ थामे नहीं थमी। राम भक्तों की संख्या कई लाख के पार गई। ऐसे में अयोध्या परिक्षेत्र के मंडलायुक्त ने डीएम सुल्तानपुर को फोन लगाकर रोडवेज बसों को रोकने के निर्देश दिए। ऐसे में स्थिति ये हुई कि शाम से लेकर रात तक यात्री परेशान रहे।
आपको बता दें कि डीएम के आदेश के बाद बसों के संचालन ठप होते ही यात्री व श्रद्धालु दोनों बेचैन दिखाई दिए। ट्रेने पहले से ही बंद थी ऐसे में लोग ई-रिक्शा के जरिए यात्रा करने को विवश हुए। यही नहीं जहां रोडवेज बसों के चक्के थमे हैं वही प्राइवेट वाहनों को भी बाकायदा कूरेभार के पास बैरिकेडिंग कर के रोका जा रहा है। यहां पहुंचने वाले वाहनों को देहली रूट से गुजारा जा रहा है। आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोमवार की रात आठ बजे से अयोध्या के लिए चलाई गईं थी। लेकिन मंगलवार को डिपो से 50 बसों को संचालित किया गया। औसतन हर एक घंटे में तीन बसें भेजी गईं। बसों से तीन हजार से अधिक यात्री अयोध्या पहुंचे थे। वही परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना के मौखिक आदेश पर अयोध्या के लिए बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। अब अगले आदेश के बाद ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।
टिप्पणियां