स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ कोलोसियम 2023 का शुभारम्भ
डीएम व जेसीपी ने खेल प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के संस्थापक व महाप्रबंधक डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को 6वीं इंटर स्कूल स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप कोलोसियम 2023 का शुभारम्भ गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्टेडियम में हुआ। जिसका उद्घाटन उपेंद्र कुमार अग्रवाल ज्वाइंट सीपी एलओ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, सूर्यपाल गंगवार डीएम लखनऊ ने किया।
कान्ति सिंह (पूर्व एमएलसी), निदेशक नेहा सिंह, उप निदेशक मीना टांगड़ी, प्रधानाचार्या भारती गोसाईं, अनीता चौधरी, मीना तिवारी, सुनंदा माथुर, ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. रितु सिंह, वी.के. शर्मा (सी आई), योगेश कुमार गुप्ता (परीक्षा नियंत्रक), शिक्षकों और अन्य वरिष्ठजनों की भी खास मौजूदगी रही।
दोनों अफसरों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें आत्मविश्वास, टीम वर्क और सामाजिक संज्ञानात्मक विकास को बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजवाहकों और स्कूल बैंड के साथ मार्च पास्ट से हुई। आयोजन में प्रदेश के 49 विद्यालय और 1500 से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं । पुरस्कार वितरण मुद्रिका पाठक (उप निदेशक खेल, खेल निदेशालय लखनऊ) द्वारा किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया, आत्या पात्या फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव युजिन पाल और राजन सिंह उपस्थित रहें।
टिप्पणियां