शादी का झांसा देकर दुराचार के मामले में पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज 

सैदनपुर/बाराबंकी। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार करने का कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के एक गांव का है जंहा की एक युवती को पडोस के गांव के स्वाजातीय युवक द्वारा युवती को शादी करने का झांसा देकर दुराचार कर रहा था। जब लडकी व उसके परिजनों ने शादी करने का दबाव बनाया तो वह इन्कार करने लगा। पीड़िता ने कोतवाली बदोसराय पुलिस को मामले की तहरीर दिया।जिसपर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
 
 
Tags: Barabanki

About The Author