जिलाधिकारी ने तहसील चायल में सुनी लोगों की फरियाद

जिलाधिकारी ने तहसील चायल में सुनी लोगों की फरियाद

कौशाम्बी। जिलाधिकारी  सुजीत कुमार ने तहसील चायल में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।  

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रामकरन निवासी ग्राम-नीबी शाना ने प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि उनको पट्टा दिया गया था, किन्तु अभी तक कब्जा नही दिलाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता मैसूर अली निवासी ग्राम-बरक्कतपुर ने प्रार्थना पत्र देकर आवास की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।समाधान दिवस में तहसील मंझनपुर में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया एवं तहसील सिराथू में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।  
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र एवं उप जिलाधिकारी सौम्य मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
       

Tags:

About The Author

Related Posts