अखिल भारती विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के निर्माण में हर पल हर समय आगे बढ़कर कार्य करता रहा है–डॉ विनोद सिंह
अभाविप ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को किया सम्मानित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कक्षा में प्रदेश, जनपद और विद्यालय मे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, प्रशस्ति पत्र, और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति अभाविप के प्रांत मंत्री अभय सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विनोद सिंह, विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश, प्रांत सहमंत्री, शुभेन्द्रवीर सिंह, जिला संयोजक ऋतिक ने मां सरस्वती एवं विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन से किया। प्रस्ताविकी रखते हुए डॉ संतोष अंश ने कहा विद्यार्थी परिषद प्रतिभाओं को पुरस्कृत करके उत्तरोत्तर प्रगति करने को प्रोत्साहित करती है। विद्यार्थी परिषद् विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु तत्पर करती है। परिषद से जुड़कर आप प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्र के उन्नयन में महती भूमिका निभा सकते है। मुख्य अतिथि के रुप में वक्तव्य देते हुऐ प्रांत मंत्री अभय सिंह ने कहा कि अभाविप विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करके विविध क्षेत्रों में आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। विद्यार्थी परिषद ने आज राष्ट्र हेतु विविध क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान किया है। विद्यार्थी परिषद अपने विविध आयाम द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है। प्रांत सहमंत्री शुभेंद्रवीर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र हेतु आवश्यकता पड़ने पर विविध आंदोलन के माध्यम से रचनात्मक दिशा में सरकार को कार्य करने के लिए उत्प्रेरित करती है। समाज के संकट काल में विद्यार्थी परिषद का हरेक कार्यकर्ता अपनी फ़िक्र न करके कार्य करने हेतु खड़ा रहता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो विनोद सिंह ने कहा की "आजादी के बाद से आज तक विद्यार्थी परिषद राष्ट्र के निर्माण में हर पल हर समय आगे बढ़कर कार्य करता रहा है। विद्यार्थी परिषद के अनेक सुझाव पर बाद में कानून बने जिससे विद्यार्थियों के साथ विद्यार्थियों के साथ समाज और राष्ट्र का भला हो सके। आज सरकार में लगभग लोग विद्यार्थी परिषद के ही कार्यकर्ता है।"
जिले के विभिन्न विद्यालयों के 30 प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल के बोर्ड परीक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 38, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने 38-38 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम,द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 114 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान एवं जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कलान कीआकांक्षा यादव , सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड के आदर्श यादव को हाईस्कूल में प्रदेश में छठवां एव जिले में दूसरा स्थान,रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर की अंशिका सोनी को प्रदेश में सातवां स्थान हासिल करने पर स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। जिला संयोजक ऋतिक द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन शिवम दुबे एवं विपुल मिश्रा ने किया। यहाँ सैकड़ो की संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी,प्राध्यापक और अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।