Kushinagar : देवरानी पर जेठानी पड़ी भारी, घर से कर रही बेदखल,दर दर भटक रही विवाहिता
By Tarunmitra
On
घर में जाने के लिए सासु से विलख रही नवविवाहिता
कुशीनगर, तरुण मित्र। जनपद के थाना जटहा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा पकहा टोला लुकपुर निवासी एक नवविवाहिता ने शुक्रवार को जटहा पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाई है की शादी के छः माह बाद से ही ससुराल वालों द्वारा बार बार मारपीट कर घर से निकाल दिया जा रहा है मायके में रहने के बाद ससुराल आई तो आज चार दिन से घरमे नही घुसने दे रहे है।
ग्राम सभा पकहां के टोला लुकपुरा निवासी इसरावती देवी ने आज शुक्रवार को थानाध्यक्ष जटहा बाजार को एक शिकायती पत्र देकर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाई है की मेरी शादी वर्ष 2022 में मेरा दिनेश यादव पुत्र श्रीकिशुन यादव से हुई है। शादी के छः माह तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा, पीड़िता ने बताई कि उसके बाद से हमारे भसूर मुन्ना व उनकी पत्नी रीमा देवी ने हमारे पति से मेरे ऊपर ताने बाने बुनकर पति से पिटवाते रहते है करीब एक वर्ष पूर्व घर के सारे लोग मिल कर मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने के बाद मै मायके चली गयी, एक जनवरी 2024 को हमारे पति फोन कर बुलाये तो मै उसी समय अपने ससुराल आ गयी। हमारे आते देख सासु और भसूर व देवरानी घर मे नहीं घुसने दे रहे है और मेरे पति को घर से कही हटा दिए है। आज शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे उक्त लोगों ने हमे मारपीट कर घर से बाहर भगा दिए है। अब थाने में पहुँच न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में देखे सास से कैसे विलख रही बहु
Tags: Kushinagar
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 00:00:44
कौशाम्बी। जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आज चायल विधानसभा के मूरतगंज...
टिप्पणियां