युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
बस्ती - अवसाद से ग्रसित युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। गौर थानाक्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी अंतर्गत साड़ीकल्प गांव निवासी राजू (30) ने एफसीआई गोदाम के सामने जनसाधारण के सामने कूद गया। मृत युवक वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के कठिनइयां गांव स्थित ससुराल में रहता था। कुछ दिनों से
मानसिक बीमारी से ग्रस्त बताया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई रूपचन्द उर्फ काजू ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि भाई मानिसक अवसाद में था। गुरुवार की दोपहर घर से निकल कर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इस बाबत चौकी प्रभारी टिनिच ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि ट्रेन से सामने कूदकर जान देने वाले राजू मूलरूप से साड़ीकल्प गांव निवासी था। उनकी शादी कठिनइयां गांव में हुई थी। यहीं पर शादी के बाद से पिछले आठ बरस से पत्नी व छह साल की बेटी के साथ रहता था। टिनिच में एक प्रतिष्ठान में मेहनत-मजदूरी अपनी जीविका चलाता था।