37 वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट मैच चंदौली व दुर्गापुर के बीच

दुद्धी(सोनभद्र)। स्थानीय क्रीड़ांगन मैदान पर चल रहे 37 वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट में गुरुवार का मैच चंदौली व दुर्गापुर के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर चंदौली के कप्तान चिरंजीवी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला  किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दुर्गापुर के टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट  खोकर 192 रन बनाये।

जिसमे सिद्धान्त ने 6 छक्कों और 4 चैकों की मदद से 65 रन बनाये, आकाश ने 1 छक्का 4 चैकों की मदद से 33 रन बनाये, अंकित ने 3 छक्का व 2 चैका की मदद से 30 रन बनाये, एवं विश्वजीत ने 1 छक्का व 1 चैका की मदद से 13 रन बनाए। गेंदबाज़ी करते हुए चंदौली के खिलाड़ी  शिवम ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, आलोक ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए विकेट हासिल किया, लकी ने 1 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। 

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए चंदौली की टीम ने 18.5 ओवर में 10 विकेट  खोकर 121रन बनाये। जिसमें  करन ने 1 छक्के व 1 चैके की  मदद से 18 रन बनाये, अंकुर यादव ने दो छक्के और तीन चैके के मदद से 35 रन बनाये, एवं राहुल यादव ने 1 छक्का व 1 चैका की मदद से 16 रन बनाए, एवमं दुर्गापुर टीम के खिलाड़ी सिद्धांत ने  9 ओवरों में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किया ,आकाश ने 4 ओवरों में 28 देकर 2 विकेट झटके ,अंकित सिंह ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।

इस तरह से बोटैक्स दुर्गापुर टीम ने चन्दौली टीम को 71 रनों से पराजित किया। दुर्गापुर के  खिलाड़ी सिद्धान्त को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया जिनको मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा पुरस्कृत किया गयाद्यमैच के निर्णायक अंकुर बच्चन एवमं रितेश रहेंद्य वहीं कमेंट्रेटर की भूमिका में शमीम व सुनील जायसवाल रहे, स्कोरर की भूमिका अयाज व अयान ने निभाई। शुक्रवार का मैच टाउन क्लब बी और प्रकाश पाली रॉबट्र्सगंज के बीच खेला जाएगा।

 

Tags: Sonbhadra

About The Author

Related Posts