महिला ने एसपी को भेजा पत्र की कार्रवाई की मांग
बांदा। मटौंध थाना क्षेत्र की खैराडा गांव निवासिनी गोमती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर शहर निवासी कुछ लोगों पर बुरी नियत से पकड़ने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़िता गोमती देवी पत्नी जगदेव का कहना है कि बीते 26 दिसंबर को शाम लगभग 5 बजे शहर के क्योटरा चैराहा मे गांव जाने के लिए टैंपो का इंतजार कर रही थी उसी दौरान तीन लोग आए और कहा कि तुम हमारे साथ चलो, न जाने पर वह नाराज हो गये और बुरी नियत से छेड़खानी कर मोटरसाइकिल मे बैठाने लगे। पीड़िता ने शोर मचाया तो महोखर गांव निवासी लाला भईया, जमालपुर निवासी हरिशंकर शुक्ला व अन्य लोग आ गये और बीच-बचाव किया। सभी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। गोमती का कहना है कि आरोपी रिश्ते मे भाई का साढू लगता है तथा उसने पुरानी रंजिस के चलते घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।