लालगंज तहसील में एनडीआरएफ टीम ने कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन सम्पन्न
एनडीआरएफ टीम ने तहसील स्टाफ को सिखाया आपदा प्रबंधन के गुण
On
रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशनानुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी की 11 डी टीम ने मंगलवार को लालगंज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कपैसिटी बिल्डिंग प्रोगाम सीबीपी का आयोजन किया, जिसमें तहसील स्टाफ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।लो लाइंग एरिया (निचला क्षेत्र) का निरीक्षण के दौरान आपदा विशेषज्ञ आशीष कुमार सिंह, तहसीलदार कुमारी मंजुलिका मिश्रा, लेखपाल अजय सिंह के साथ गंगा नदी के किनारे के गांव कुटिया हिट माली, मुरली का पुरवा, राम प्रसाद का पुरवा, शुक्रु का पुरवा, अहिरन का पुरवा, भट्ट खेड़ा, बंसी पुरवा और पीपरण का पुरवा का निरीक्षण किया।
11 एनडीआरएफ वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद में वाराणसी से आयी हुई। एनडीआरएफ की 11 डी टीम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवं जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में एक कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने तहसील के तहसीलदार, लेखपालों एवम अन्य पब्लिक को आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया ।प्रोग्राम मे टीम ने आपदाओं से बचाने तथा उससे होने वाली हानियों को कैसे कम किया जाए इस पर विस्तार से बताया।
उसके बाद सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, भूकंप से त्वरित बचाव, आगजनी से बचाव, अग्निशामक यंत्र को चलाना, घायलों का प्राथमिक उपचार करना , घायल की ब्लीडिंग को रोकना , चोटों को स्थिर करना, घायल व्यक्ति को बाहर निकालने के तरीके, स्ट्रेचर बनाना एवम बेहोश व्यक्ति को सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर बताया । इस कार्यक्रम से तहसील के सभी स्टाफ भी लाभान्वित हुए।इस प्रोग्राम के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ, एनडीआरएफ टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह, एवं नौ अन्य के साथ दस सदस्यीय टीम, तहसील की ओर से एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल एवं समस्त पब्लिक मौजूद रहे।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 Jul 2025 23:13:39
रायपुर। उरला थाना क्षेत्रांतर्गत पारधीपारा में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार...
टिप्पणियां