हलाल सर्टिफाइड प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण भण्डारण के दृष्टिगत औचक छापेमारी

 हलाल सर्टिफाइड प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण भण्डारण के दृष्टिगत औचक छापेमारी

 संत कबीर नगर, 21 नवंबर 2023(सू0वि0)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार जनपद संत कबीर नगर में हलाल सर्टिफाइड प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण भण्डारण वितरण एवं विकय पर (निर्यातक के लिए निर्यात हेतु उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोड़कर) पर प्रतिबन्ध हेतु उपजिलाधिकारी, सदर के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा भारत मिनी मार्ट, वी-मार्ट, ए टू जेड आदि प्रतिष्ठानों का औचक छापेमारी कर प्रतिबन्धित हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थो की सघन जांच की गयी। निरीक्षण में जनपद में ऐसे खाद्य पदार्थों की उपलब्धता नहीं पायी गयी। जांच अभियान जारी रहेगा। खाद्य टीम में उपजिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे के साथ सहायक आयुक्त-खाद्य जेपी तिवारी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी  बृजेश कुमार उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां