5जनवरी को शौर्य एवं संकल्प दिवस मनाएंगे प्रदेश के माध्यमिक शिक्षक-संजय

5जनवरी को शौर्य एवं संकल्प दिवस मनाएंगे प्रदेश के माध्यमिक शिक्षक-संजय

संत कबीर नगर ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश के सभी विद्यालयों में 5 जनवरी 2024 को शौर्य एवं संकल्प दिवस मनाएगा। इस दिन प्रदेश के सभी विद्यालयों के अंतिम वादन में बैठक आयोजित कर संगठन के के संघर्ष व परिलब्धियों की चर्चा करेंगे। उसके उपरांत सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में संघर्ष करने का संकल्प लेंगे। 

      इस आशय की जानकारी प्रदेश संयोजक आईटी सेल संजय द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि  5 जनवरी 1978 को संघर्षो का इतिहास रचा था। उस दिन की याद दिलाते हुए वर्तमान परिस्थिति में सरकार के द्वारा लिये गये निर्णयों यथा- प्रदेश में 1989 के बाद से अद्यतन कार्यरत शिक्षकों को 9 नवम्बर 2023 के आदेश से कार्य से वंचित करने, केन्द्रीय सरकार का बहाना लेकर 30 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापनो द्वारा नियुक्त शिक्षकों को ओपीएस में ना लेना, प्रदेश के शिक्षकों कर्मचारियों को सामान्य भविष्य निधि योजना (ओपीएस) लागू न करना, शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने में भेदभाव करना आदि की चर्चा की जाएगी। 
               संकल्प पत्र में कहा गया है कि हम तदर्थ शिक्षकों के सेवा समाप्ति को वापस लेने, एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस को लागू करने तथा राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों की भांति कैसलेस चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए अनवरत संघर्ष का संकल्प लेते है, और इसे प्राप्त करने तक हर प्रकार का त्याग करने की प्रतिज्ञा लेते है। 

 

Tags:

About The Author

Latest News

शक्ति भवन में आयोजित होगी त्रेमासिक पेंशन अदालत शक्ति भवन में आयोजित होगी त्रेमासिक पेंशन अदालत
लखनऊ। उप्र पावर कारपोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन में  14 सितम्बर को पेंशन अदालत आयोजित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए...
चिकित्सा प्रतिनिधि मंडल ने की महापौर से मुलाकात
भाजपा सरकार में बेहतर शिक्षा है : सुरेश
मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को
पद्म पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों का नामाकंन पोर्टल http:// Awards.gov.in पर किया जाना है।
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित