यूपी में जल्द हो सकती है गन्ना मूल्य वृद्धि की घोषणा

-पंजाब एवं हरियाणा में गन्ना का मूल्य घोषित किया जा चुका है

यूपी में जल्द हो सकती है गन्ना मूल्य वृद्धि की घोषणा

-किसान संगठन का ऐलान 10 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो मंत्री के आवास पर देंगे घरना

मथुरा। यूपी के गन्ना किसानों को जल्द मूल्य वृद्धि की सौगात मिल सकती है। पंजाब एवं हरियाणा में गन्ना का मूल्य घोषित किया जा चुका है। आगामी दो चार दिन में यूपी के गन्ना किसानों के लिए भी घोषणा संभव है। प्रदेश में गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के मथुरा स्थित आवास पर जाकर किसान संगठन ने मंत्री को ज्ञापन दिया। जिसमें 10 दिन का समय दिया है अगर 10 दिन में गन्ना मूल्य वृद्धि नहीं होती है तो अलीगढ़ और आगरा मंडल के किसान गन्ना मंत्री के मथुरा स्थित आवास पर धरना देंगे। जनपद में गन्ना की खेती किसान नहीं कर रहे हैं।

हालांकि विभाग का सरकारी कार्यालय भी जनपद में मौजूद हैं और छाता शुगर मिल को चालू करने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन अभी किसानों ने जनपद में गन्ने की खेती शुरू नहीं की है। यह किसानों का स्थानीय मुद्दा नहीं है। किसान संगठन द्वारा स्थानीय मुद्दा नहीं होने के बाद ज्ञापन देकर आंदोलन का ऐलान करना इस बात का संकेत है कि सरकार 10 जनवरी से पहले ही मूल्य वृद्धि की घोषणा करने जा रही है।

भाकियू अराजनैतिक ने दिया ज्ञापन
गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष आगरा राजकुमार तोमर के नेतृत्व में किसानों ने गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के मथुरा स्थित आवास पर जाकर मूल्य वृद्धि को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान बनी सिंह छोटू हलवाई, मुकेश प्रधान, मनीराम, राधेश्याम कुंतल, ओमप्रकाश सिंह, अर्जुन सिंह, नवीन कुमार, सोबरन सिंह, चरन सिंह, धनपाल सिंह, जयवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, अवधेश रावत, लाल सिंह तोमर, उदयवीर सरपंच, सोनवीर चौधरी उपस्थित रहे।

Tags: Mathura

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल