बडे भाई के जन्मदिन पर प्रतिबन्धित होने के बाद भी हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल
दीपावली पर भी एक वीडियो सोषल मीडिया पर हुआ था वायरल जिसमें नगर का एक सर्राफ अपनी बेटी के साथ अवैध तमंचे से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा था
पीलीभीत । बिलसण्डा थाना क्षेत्र में एक युवक अपने बडे भाई के जन्मदिन पर खुलेआम बंदूक से हर्ष फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि हर्ष फायरिंग पर रोक होने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नही कर पाई है। और न ही ऐसे लोगों पर अभी तक कोई मुकदमा ही दर्ज हुआ है। केवल पुलिस अधिकारी जांच की बात कहकर पल्ला झाड रहे है। आपको बता दे कि दीपावली पर भी मोहल्ला साहूकारा के रहने वाले एक सुनार महोदय अपनी बेटी के साथ अवैध असलहे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसका वीडियों सोषल मीडिया पर वायरल हुआ और जब पुलिस के आला अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होने अपना पल्ला झाडते हुए कि वीडियों की जांच कराई जा रही है। यही तक कार्यवाही हो सकी। और उसके बाद अब दूसरा वीडियो हर्ष फायरिंग का सामने आया है इस पर पुलिस के अधिकारी जांच की बात कहते हुए पल्ला झाडते नजर आ रहे है।