बच्चों ने कहा हैप्पी न्यू ईयर महराज जी*:

बच्चों ने कहा हैप्पी न्यू ईयर महराज जी*:

×गोरखपुर, । नववर्ष का पहला दिन, गोरखनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने गए कुछ बच्चों के लिए यादगार बन गया। नए साल की पहली सुबह न केवल उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलाने वाली रही बल्कि उन्हें सीएम को हैप्पी न्यू ईयर बोलने और प्रत्युत्तर में ढेर सारा प्यार-दुलार दिलाने वाली भी रही। संयोगवश सीएम योगी से मिलने का अवसर अकस्मात प्राप्त करने वाले बच्चों में से एक का जन्मदिन भी था, लिहाजा मुख्यमंत्री ने उसे अपने स्नेहिल आशीष से भी खूब अभिसिंचित किया। 

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हमेशा की तरह सोमवार सुबह भी मंदिर परिसर का भ्रमण कर रहे थे। संयोग से यह नए साल का पहला दिन भी है। मंदिर परिसर का भ्रमण करते मुख्यमंत्री की नजर कड़ाके की ठंड में मंदिर में दर्शन पूजन करने आए कुछ बच्चों पर पड़ गई। उन्होंने प्यार से उन्हें अपने पास बुलाया। सीएम योगी से मुलाकात इस तरह हो जाएगी, इसका बच्चों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था। प्रफुल्लित होकर वह मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और चरण स्पर्श कर बोल पड़े, 'हैप्पी न्यू ईयर महराज जी।'
 
यह सुनते ही मुख्यमंत्री मुस्कुराने लगे। सिर पर हाथ फेरकर शुभकामनाएं, आशीर्वाद देने के साथ उन्होंने बच्चों का नाम और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। शिवम पटेल नाम के बच्चे ने बताया कि वह प्रयागराज का रहने वाला है और परिजनों के साथ धर्मस्थलों की यात्रा करते हुए गोरखनाथ मंदिर आया है। जबकि गोरखपुर के रहने वाले बालक आकाश ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज उसका जन्मदिन है और वह गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लेने आया है। यह सुनते ही सीएम योगी ने उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को खूब पढ़ने, स्वस्थ रहने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

आज का राशिफल 13 सितंबर 2024 :सूर्य की तरह चमकेगी 4 राशियों की किस्मत आज का राशिफल 13 सितंबर 2024 :सूर्य की तरह चमकेगी 4 राशियों की किस्मत
  मेष पिता की सेहत का ध्यान रखें।अपना समय बर्बाद न करें।प्रेमी जन का आत्मिक सहयोग मिलने से मन प्रसन्न
ब्रिक्स बैठक में मिले अजीत डोभाल और वांग यी
संगठन की मजबूती व नवीनता के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाएं : सिंहदेव
उप मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर आवेदनों व समस्याओं का त्वरित निराकरण
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन और ऊंचाई की जांच कराएं
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईजी पर लगाए गंभीर आरोप
’ईंट उठाने वाले हाथों में है अब चाक, नौकरी से बदलेगा पहाड़ी कोरवा का भाग्य’