समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट ने वार्षिक उत्सव गरीबों की मदद करते हुए मनाया
On
अलीगढ़। समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड अलीगढ़ द्वारा हिंदू इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव का आयोजन मां सरस्वती के पूजन -दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ,विद्यालय प्रबंधक अश्विनी शर्मा ,जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ,संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ एवं प्रमेंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से किया। बायोग्राफी सम्मान राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जेसी शर्मा ,महानगर अध्यक्ष बीएल शर्मा, संस्कार भारती के राजाराम मित्र एवं एसएन शर्मा को को माला पहनकर ,शाल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में में मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, प्रबंधक अश्विनी शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल ,अतिअतिथि प्रमेंद्र गौतम को भी शाल उड़ाकर, माला पहनकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।प्रबंधक अश्विनी शर्मा ने कहा कि संस्था को ऐसे सामाजिक कार्य के लिए ,बैठक के लिए तथा गरीबों को सिलाई, मेहंदी, डांस, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइनिंग एवं कंप्यूटर निःशुल्क सीखने के लिए विद्यालय हर समय निःशुल्क मिलेगा मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण अधिकारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार 15 जनवरी को गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाएगा।
अतः संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ के माध्यम से अधिक से अधिक परिवार अपनी कन्याओं की शादी का पंजीकरण ऑनलाइन करा दें जिससे कि उनको रुपया 51000 की आर्थिक मदद मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ले की। कार्यक्रम में हाजी जलालुद्दीन मलिक ,सरदार भूपेंद्र सिंह, देव प्रकाश गुप्ता, श्याम प्रकाश शर्मा, विष्णु दत्त गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, मंत्री आनंद वर्धन, कोषाध्यक्ष राजीव गौतम (बॉबी), सांस्कृतिक मंत्री चंद्रप्रकाश चंदेल .संगठन मंत्री हरिशंकर पोरवाल, राजेंद्र प्रसाद, राकेश वर्मा ,देवदत्त आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था जसवंत सिंह चौहान ,श्रीनिवास शर्मा एवं सुकेश कुमार ने बड़े ही सराहनीय ढंग से की जिनका संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
Tags: Aligarh
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...